Sunday, August 25, 2019

कबीर दास जी के दोहे


अर्थ: बादल पत्थर के ऊपर झिरमिर करके बरसने लगे. इससे मिट्टी तो भीग कर सजल हो गई किन्तु पत्थर वैसा का वैसा बना रहा.

Friday, August 23, 2019

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


कबीर दास जी के दोहे


कहत सुनत सब दिन गए, उरझी न सुरझ्या मन।
कहि कबीर चेत्या नहीं, अजहूँ सो पहला दिन॥
अर्थ: कहते सुनते सब दिन बीत गए, पर यह मन उलझ कर न सुलझ पाया ! कबीर कहते हैं कि यह मन अभी भी होश में नहीं आता. आज भी इसकी अवस्था पहले दिन के ही समान है.

जन्माष्टमी का पर्व हिन्दू पंचाग के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है।

कब है जन्माष्टमी, ये सवाल इस वक़्त कौतूहल का विषय बना हुआ है। संयोग से इस बार 23 अगस्त और 24 अगस्त दोनों ही दिन जन्माष्टमी है। जन्माष्टमी का पर्व हिन्दु पंचाग के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। हालांकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्रीहरि विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कोजन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। समान्यतः जब जन्माष्टमी दो दिन की होती है तोइसमें विशेष उपासक पहले दिन जन्माष्टमी मानते हैं यानि कि 23 अगस्त जबिक आम लोग अगले दिन जन्माष्टमी मना सकते हैं मातल कि 24 अगस्त और अगर उदया तिथि अष्टमी की बात करें तो यह 24 अगस्त को है।
शहर में 24 अगस्त को इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद यानी कि भादो महीने की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी में रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था, जो कि इस बार 23 अगस्त को पड़ रहा है। इस वजह से जन्माष्टमी 23 अगस्त कोही मनाई जाएगी। भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणीनक्षत्र का संयोग होना शुभ माना गया है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि के साथ सूर्य और चंद्रमा ग्रह भी उच्च राशि में है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी के साथ सूर्य और चंद्रमा उच्च भाव में होगा। रोहिणी नक्षत्र में इनकी पूजा करने से संतान प्राप्ति, यु तथा समृद्धि में वृद्धि होती है।कहने का मतलब ये है कि इस बार जन्माष्टमी मनाने के दिन को लेकर अलग-अलग मतभेद हैं। फिर भी पर्व कि तैयारियां बड़े ज़ोर शोर से चल रहीं हैं। लड्डू-गोपाल के जन्म से लेकर छठी तक ये त्यौहार बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाएगा। वैसे तो पूजन विधि के भी विविध प्रकार हैं पर मूलतः यही पूजा विधि प्रयोग की जाती है।
कृष्ण जन्माष्टमी का हिन्दूधर्म में बहुत महत्व है । मान्यतानुसार भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की कृपा-दृष्टि मिलती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर। भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। इसके अलावा भगवान कृष्ण का ध्यान, व्रत और पूजा  करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्ति होती है, इसलिए वैष्णव पंथ का पालन करने वाले हिन्दू धर्म के उपासक भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानते हैं। ऐसे में आराध्य की याद  में लोग प्रति वर्ष लोग उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।
जन्मोत्सव में भोग इत्यादि का भी विधान होता है, इस एक मंत्र के साथ भोग लगाना चाहिए-
त्व देवां वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पयेति!!
भोग के लिए मूलतः माखन मिश्री, दूध, घी, दही और मेवा काफी महत्व पूर्ण माना गया है। पूजा में पांच फलों का भी भोग लगा सकते हैं। चूंकि भगवान कृष्ण को दूध-दही बहुत पसंद था ऐसे में उनके भोग में दूध, दही और माखन जरूर सम्मिलित करना चाहिए। दही एवं दूध का पंचामृत भी भोग का एक महत्वपूर्ण अंग है।
रही बात पूजन विधि कि तो जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने वाला सुबह में स्नानादि कर ब्रह्मा आदि पंच देवों को नमस्कार करके पूर्व या उत्तर मुख होकर आसन ग्रहण कर हाथ में जल, गंध, पुष्प लेकर व्रत का संकल्प इस मंत्र का उच्चारण करते हुए लें-
मम अखिल पापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत करिष्ये।
इसके बाद लड्डू-गोपाल की विधिवत पूजा करनी चाहिए। बाल गोपाल को झूले में झुलाना चाहिए। सायंकाल भगवान को पुष्पांजलि समर्पित करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें-
 ‘धर्माय धर्मपतये धर्मेश्वराय धर्मसम्भवाय श्री गोविन्दाय नमो नम:।
 इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें-
ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपते:! नमस्ते रोहिणिकांतं अघ्र्यं मे प्रतिग्रह्यताम!
रात्रि में कृष्ण जन्म से पूर्व कृष्ण स्तोत्र, भजन, मंत्र- ‘ऊं क्रीं कृष्णाय नम: का जप आदि कर विधि-पूर्वक आरती करें।

कबीर दास जी के दोहे


झिरमिर- झिरमिर बरसिया, पाहन ऊपर मेंह।
माटी गलि सैजल भई, पांहन बोही तेह॥

Wednesday, August 21, 2019

गणेश मंत्र


जिस प्रकार बिल में रहने वाले मेढक, चूहे आदि जीवों को सर्प खा जाता है, उसी प्रकार शत्रु का विरोध न करने वाले राजा और परदेस गमन से डरने वाले ब्राह्मण को यह समय खा जाता है ।


कबीर दास जी के दोहे


झिरमिर- झिरमिर बरसिया, पाहन ऊपर मेंह।
माटी गलि सैजल भई, पांहन बोही तेह॥
अर्थ: बादल पत्थर के ऊपर झिरमिर करके बरसने लगे. इससे मिट्टी तो भीग कर सजल हो गई किन्तु पत्थर वैसा का वैसा बना रहा.

Saturday, August 3, 2019

हरियाली तीज उत्तर भारत मे मनाया जाने वाला खास त्यौहार है मारवाड़ी समाज की और से होगे खास आयोजन:

हरियाली तीज उत्तर भारत मे मनाया जाने वाला खास त्यौहार है मारवाड़ी समाज की और से होगे खास आयोजन।
यह पर्व हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज, जिसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। सावन के महीने में चारों ओर हरियाली फैली होती है इस वजह से इसे हरियाली तीज कहा जाता है। यह पर्व शनिवार को  धूमधाम से मनाया जाएगा। मारवाड़ी समेत विभिन्न समाज की सुहागन स्त्रियां उत्सव की तैयारी में जुटी हैं। खाटू श्याम मंदिर समेत कई स्थानों पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

हरियाली तीज शिव – प्रार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है इस पर्व पर महिलाएं व्रत रखती है झूला झूलती है लोकगीत गाती है खुशियां मनाती है कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सब दुख दर्द दूर हो जाते है।

बहन बेटीयों को भेजा जाता है शगुन
इस पर्व पर महिलाएं पूरे दिन व्रत करती है और अपने पति समेत पूरे घर के सुख की कामना करती है लड़की के मायके से उसकी ससुराल में शगुन के रूप में कपड़े, गहने, शृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं।

पूजन का मुहूर्त
पं. राधेश्याम शास्त्री ने शास्त्री ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया यानी हरियाली तीज को सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त है। दोपहर 3.18 बजे से पौधरोपण का मुहूर्त है। हालांकि तीज की तिथि रात 10 बजे तक है।

कबीर दास जी के दोहे