Thursday, July 4, 2019

अमरनाथ यात्रा शुरु, भगवान शिव ने सुनाई थी अमर होने की कथा…



देवों के देव महादेव के बर्फानी अवतार के दर्शन के लिए पूरी दुनिया भर से श्रद्धालु हर साल अमरनाथ य़ात्रा के लिए भारत आते हैं…वर्ष 2019 में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से शुरु होकर 15 अगस्त तक चलेगीऐसे में हम आपको बाबा बर्फानी की पूरी कहानी बताने जा रहें है कि कैसे मिला बाबा का गुफा, कब से शुरु हुई यात्रा, क्या मुस्लिम व्यक्ति ने की थी गुफा की खोज, क्या है धार्मिक मान्यताधार्मिक मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि भगवान शिव ने माता पार्वती को इसे गुफा में बैठकर अमर होनें की कथा सुनाई थीजिस नाम पर इस गुफा का नाम अमरनाथ रखा गया
कहा जाता है कि सबसे पहले 16वीं शताब्दी में एक मुस्लिम रवाहे ने बाबा बर्फानी के इस पवित्र गुफा को देखा थाजिसके बाद उसने ही सभी को इस पवित्र गुफा के बारे में बतायाजिसके बाद हिंदू समाज के लोगों ने इसे महादेव का प्रतीक मानकर इसकी यात्रा शुरु की थी
इतना ही नहीं अमरनाथ गुफा की खोज की कहानी तो ओर भी दिलचस्प है
कहा जाता है कि मुस्लिम चरवाहे को भेड़ चराते हुए एक साधू मिलासाधू ने उस चरवाहे को कोयलों से भरी एक बोरी दीजब चरवाहे ने घर पहुंच कर बोरी खोली तो वह देख कर हैरान रह गया की वह बोरी सिर्फ सोने चांदी से भरी हुई थीचरवाहे ने साधु को ढूंढने की कोशिश की पर वह कहीं नहीं मिला
इसी दौरान साधु को ढूंढते हुए वह पवित्र गुफा के पास जा पहुंचा जहां उसने बर्फ से बने शिवलिंग को देखाउसने इसकी सूचना लोगों को दी तब से लोग दूर-दराज से शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आने लगे


No comments:

Post a Comment