Thursday, May 30, 2019


भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्

: परब्रह्मा का अभिवाच्य शब्द
भूः :
भूलोक
भुवः : अंतरिक्ष लोक
स्वः : स्वर्गलोक
देवस्य : ज्ञान स्वरुप भगवान का
धीमहि : हम ध्यान करते है
धियो :
बुद्धि प्रज्ञा
योः :
जो
नः : हमें
प्रचोदयात् : प्रकाशित करें।

अर्थ: : हम ईश्वर की महिमा का ध्यान करते हैं, जिसने इस संसार को उत्पन्न किया है, जो पूजनीय है, जो ज्ञान का भंडार है, जो पापों तथा अज्ञान की दूर करने वाला हैं- वह हमें प्रकाश दिखाए और हमें सत्य पथ पर ले जाए।


No comments:

Post a Comment