Wednesday, March 27, 2019

महामंत्र

हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे , हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे

यह मन्त्र दिव्यशक्ति का प्रतिक है जितनी शक्ति भगवान मे होती है उतनी शक्ति इस मन्त्र के जाप करने से आती है....इस मन्त्र की  विशेषता : मन्त्र के उच्चारण करने से हृदय के कलमश दूर होते है हृदय मे शांति और सिद्धि के प्राप्ति  होती है...यह मंत्रो का राजा कहलाता है ..इसके जाप करने से सुख , समृद्धि इत्यादि की  प्राप्ति होती है
महामंत्र का लक्ष्य है -भगवान को प्राप्त करना
हरे के अर्थ है - राधारानी,
कृष्णा के अर्थ- श्री कृष्ण भगवान,
हरे राम के अर्थ - बलराम या सीताराम

No comments:

Post a Comment