Tuesday, March 5, 2019

उत्तराखंडी महिलाओं की पहचान है नथुली

देवभूमि उत्तराखंड अपनी परंपरागत वेशभूषा के लिए दुनिया भर में मशहूर है। उत्तराखंड की महिलाओं की वेशभूषा ही उन्हें सबसे अलग और खूबसूरत बनाती है। वैसे तो दुल्हन के 16 श्रृंगार होते हैं और उसके हर आभूषण का अपना अलग महत्व होता है। लेकिन नाक में पहने जाने वाली नथ एक ऐसा आभूषण है जो दुल्हन के श्रृंगार को पूरा करता है और अगर बात करें उत्तराखंड की तो वहां नाक नथ पहनने का तो विशेष ही महत्व है। 



उत्तराखंड की महिलाएं ना सिर्फ शादी में बल्कि घर में होने वाले किसी भी पारिवारिक समारोह में भी नथ पहननती हैं। महिलाओं के लिए नथ मात्र एक आभूषण नहीं अपितु विवाहित स्त्री के सुहाग का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिये सिर्फ विवाहित महिलाएं ही इसे पहननती है। मान्यता के अनुसार, दुल्हन के लिए नाक नथ उसके मामा पक्ष की ओर से ही आती है। उसके बाद ही पहली बार अपने विवाह में ही दुल्हन नथ पहनती है। उत्तराखंडी महिलाओं के लिए पांरपरिक नथ एक पूंजी की तरह है जिसको महिला पीढी दर पीढ़ी संजोती हैं और उत्तराखंड की लगभग हर शादी-शुदा महिला के पास नथ जरुर होती ही है।

No comments:

Post a Comment