Wednesday, February 6, 2019

क्या आपको पता है शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी?

हमारी भारतीय परंपराओं में शादी के समय कई तरह की रस्में निभाई जाती है और उसमें सबसे बड़ी रस्म है हल्दी की। कोई भी शादी बिना हल्दी के पूरी नहीं होती, हल्दी का प्रयोग हमारे यहां काफी पवित्र माना गया है। हल्दी अपने औषधीय गुणों के साथ-साथ एंटीसेप्टिक होने के लिए भी जानी जाती है। शादी से पहले हल्दी लगाने का एक कारण यह भी है कि इससे दूल्हा-दुल्हन दोष मुक्त त्वचा पा सकें। हल्दी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो कि त्वचा का रंग निखाते हैं, इसी कारण यह सदियों से वर-वधू के चेहरों और शरीर पर लगती आ रही है, ताकि शादी के वक्त लड़की और लड़के का रंग निखरा हुआ और फ्रेश दिखे।



भारतीय परम्पराओं में हल्दी के पीले रंग को बहुत शुभ माना जाता है। इसकी शुभता और इसका रंग नए शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में समृद्धि लाता है। अधिकांश लोगों ये भी मानना है कि दूल्हा-दुल्हन को हल्दी इसलिए लगाई जाती है क्योंकि हल्दी बुरी आत्माओं को दूर रखती है। इसलिए हल्दी सेरेमनी के बाद दूल्हा-दुल्हन को शादी तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। हल्दी एक एंटी बायोटिक है, जो खाने के अंदर के सारे बैक्टीरिया का खात्मा कर देती है, इसी कारण लोग इसका प्रयोग भोजन में भी करते हैं। लोग चोट लगने में पर भी हल्दी वाला दूध पीते हैं ताकि अंदरूनी चोटों ठीक हो सके। हल्दी में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम विटामिन ई, सी और के, सोडियम, जिंक, आयरन के अलावा पोटैशियम, कॉपर भी होता है जो बहुत सारे रोगों से लड़ने में मदद करता है। 

No comments:

Post a Comment