Monday, February 18, 2019

हनुमान चालीसा का पाठ है अद्भुत चमत्कारी

हनुमान चालीसा का बड़ा ही महत्व है, जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके सारे कष्ट दूर होते हैं। पूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ करने का अपना एक महत्व एवं लाभ है। जैसे लोगों को श्रीमद् भागवत गीता पढ़ने की सलाह दी जाती है, उसी तरह ही लोगों को हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी जाती है। विद्वानों के अनुसार, जो बी हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसे अपने अंदर उर्जा महसूस होती है और वह खुद को बलवान समझता है व किसी भी दुश्मन से लड़ने की ताकत रखने लगता है। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि ग्रह और साढ़े साती का प्रभाव भी कम होता है। हनुमान चालीसा को महान कवि तुलसीदास जी ने लिखा था। 



तुलसीदास जी भगवान राम के बड़े भक्त थे और हनुमान जी को बहुत मानते थे। हनुमान चालीसा में 40 छंद होते हैं जिसके कारण इसको चालीसा कहा जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते समय हनुमान और भगवान राम के इष्ट चित्र की स्थापना जरूर करें। भगवान की मूर्ती के समक्ष पवित्र जल से भरा हुआ एक बर्तन रखें। अब आप आँखें बंद करके सचे मन से चालीसा का जाप करें। हो सके तो कम से कम इस चालीसा का पाठ 3 बार से लेकर 108 बार करें। जब आपका पाठ पूरा हो जाए तो पास रखा जल प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और घर में बांटें। पाठ के समय एक बात का ख़ास ध्यान रखें कि आप जब भी हनुमान चालीसा पढें, उसका वक्त हर रोज़ एक ही हो। हमेशा श्री राम की पूजा के बाद ही हनुमान चालीसा का जाप करें।

No comments:

Post a Comment