Friday, February 15, 2019

कष्ट से मुक्ति पाने के लिए जया एकादशी पर करें भगवान विष्णु की पूजा

आज जया एकादशी है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से कई गुना पुण्य की प्राप्ति होती और जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी मनाई जाती है, हिन्दू धर्म इस एकादशी का बहुत खास महत्व है। यही नहीं यह व्रत करने से व्यक्ति सभी नीच योनि अर्थात भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है और उसमें कभी जन्‍म नहीं लेता है। 


जया एकादशी का व्रत करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और परिवारजनों का स्वास्थ्य भी सही रहता है। इस एकादशी को करने से ब्रह्महत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती है। एकादशी के दिन सुबह जल्‍दी उठना चाहिए। नित्‍य कर्मों से निवृत्‍त होकर श्री विष्णु जी ध्यान करें। व्रत का संकल्प लें. फिर धूप, दीप, चंदन, फल, तिल, एवं पंचामृत से उनकी पूजा करें। व्रत रखने वाले को इस दिन भोजन में केवल सात्विक भोजन करना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment